इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास के पास हुए ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप
मृतकों में लालजी और उनके दो पुत्र गुड्डू कुमार व यादवीर शामिल हैं
बताया गया कि मृतक पिता व उसके दो पुत्रों पर लोहे की रॉड व हथौड़े से प्रहार किया गया
घटना की सूचना होते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है
स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना के अनुसार लालजी मैकेनिकल वर्कशॉप का काम करते थे, देर रात उन्हें व उनके दो पुत्रों को मौत के घाट उतार दिया गया, जाते जाते बदमाश घर में लगा CCTV और DVR भी अपने साथ उखाड़ ले गए।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया कि नेवादा बाईपास के पास लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से एक प्रतिष्ठान है सुबह पुलिस को सूचना दी गई की प्रतिष्ठान के मालिक व उनके दो पुत्र मृत अवस्था में पाए गए हैं, इन पर भारी हथियार से हमला किया गया है जिससे उनकी मृत्यु हो गई, परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका कुछ लोगों से विवाद था।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की 8 टीमो का गठन किया गया हैं।