इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में आधुनिक शवगृह (मॉर्चुअरी) की शुरुआत 01 जून से हो गई है। यह शवगृह आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जिसमें हाइजीनिक ऑटोप्सी टेबल्स शामिल हैं। शवों को सुरक्षित रखने और उनके सम्मानजनक व्यवहार के लिए कोल्ड स्टोरेज भी उपलब्ध है।
नए शवगृह की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मेडिकल छात्रों को वास्तविक, व्यावहारिक (हैंड्स-ओं) फॉरेंसिक और पैथोलॉजी प्रशिक्षण देना है। स्नातक और स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों को अब फॉरेंसिक मेडिसिन और ऑटोप्सी की लाइव ट्रेनिंग यहीं कॉलेज में मिलेगी, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी,। फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों के द्वारा पोस्टमार्टम परीक्षण व अन्य मेडिको-लीगल कार्य किए जाना उनके शिक्षण एंव प्रशिक्षण का हिस्सा है। साथ ही शोध कार्य में भी सुविधा मिलेगी।