इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिले में चरित्र सत्यापन के नाम पर घूसखोरी कर रहे एक बड़े बाबू के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई ने पुलिस विभाग की छवि को नया आयाम दिया है। मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार पर आरोप था कि वह चरित्र सत्यापन की फाइलों को निपटाने के एवज में आवेदकों से अवैध वसूली कर रहे थे। जैसे ही यह मामला पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की जानकारी में आया,उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच कराई।
जांच में आरोप पुष्ट होने के बाद एसपी के निर्देश पर अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद आम जनता में एसपी केशव कुमार की ईमानदारी और निष्पक्षता की खूब सराहना हो रही है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि ऐसे अफसर ही सिस्टम में बदलाव ला सकते हैं।
आम नागरिकों का मानना है कि यदि ऐसे अफसर हर जिले में हों तो भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को चेतावनी दी है, बल्कि जनता में कानून के प्रति भरोसा भी बढ़ाया है।