इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 4 जून 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बिंदुवार योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी गई। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को विद्यालय में 5 पॉइंट टूल किट के उपयोग की स्थिति जांचने तथा अभिभावक बैठक की फोटो, कार्यवृत्ति जारी करने व एलुमुनाई बैठक आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया। समर कैंप, स्मार्ट क्लास तथा डी बी टी ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालय निरीक्षण, एमडीएम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं दिव्यांग बच्चों की योजनाओं की प्रगति व आगामी रणनीतियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डी बी टी धनराशि के उपयोग के लिए एस एच जी सहयोग से बच्चों को यूनिफॉर्म दिलाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया। बच्चों को खेल व विज्ञान के क्षेत्र में चयनित कर एक्सपोजर विजिट करने तथा प्रत्येक विकासखंड में एक साइंस लैब बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्मिक लगाकर प्रतिदिन कम से कम 50 विद्यालयों में फोन कराया जाए। और जूम मीटिंग के माध्यम से प्रधानाध्यापकों के साथ एक बार में 20 विद्यालय की बैठक की जाए। विद्यालयों में पठन-पाठन, बच्चों की उपस्थिति, अच्छे बच्चों का चिन्ह्यांकन आदि पर चर्चा करें। साथ ही साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि स्पोर्ट में जो भी बच्चे अच्छे, क्षमता वान हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाए। बैठक मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी, अन्य जनपद अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक उपस्थित रहे।