इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 4 जून 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न पर्वों यथा गंगा दशहरा, बकरीद आदि पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संबंधित उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारियों, तहसीलदार सहित विद्युत, पंचायतीराज, पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रमुख स्थलों/घाटों यथा विकासखंड टांडा स्थित हनुमानगढ़ी, महदेवा घाट, घंटाघर चौक आलापुर में चाहोडा घाट आदि का भ्रमण कर साफ सफाई एवं त्यौहार की दृष्टिगत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ घंटाघर चौक से जुबेर चौराहे तक फ्लैग मार्च कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पवित्र पर्वत गंगा दशहरा के दृष्टिगत भक्तों के सुगम अवागमन व उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पनन होने पाए। गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान हेतु जनपद के समस्त 23 घाटों पर बेहतर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ जल सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा की भक्तों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा, खंड विकास अधिकारी टांडा, संबंधित क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।