इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) इस भंयकर उमस भरी गर्मी में अपने पशुओं सही से रखरखाव के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सुबह शाम को ठंडे पानी से जरूर नहलायें। सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे के बीच पशुओं को चरने के लिए कदापि न ले जायें समस्त पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा खिलाये तथा दिन में गुड़ का शर्बत उसमें थोडा नमक डालकर पिलाये दोपहर के समय पशुओं को टीन शेड में न बाधें बल्कि छायादार पेड़ के नीचे बॉधे, अपने-अपने पशुशाला में दरवाजे एवं खिड़कियों पर टाट/बोरे लगाकर दिन में पानी का छिड़काव भी करते रहें। बरसात शुरू होने वाली है पशुओं को घातक गलाघोंटू की बीमारी से बचाने हेतु टीकाकरण जरूर करा ले इसके लिए प्रत्येक पशु चिकित्सालय क्षेत्र में पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट के माध्यम से गलाघोटू का टीकाकरण कराया जा रहा है आप टीकाकरण में सहयोग करें और अपने पशुओं को बीमारी से बचायें।
गलाघोंटू बिमारी का टीकाकरण 31 मई, 2025 से शुरू हो चुका है जो 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा जनपद में कुल 450000 पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है आप सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि टीकाकरणकर्ता का सम्मान करें और पशुओं को टीका लगवाकर गलाघोंटू जैसे घातक बिमारी से अपने पशुओं को बचायें।