इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मंडलायुक्त गौरव दयाल व आई0जी0 प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल शिवबाबा पावन धाम तथा कार्यक्रम स्थल श्रवण क्षेत्र धाम का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा तथा समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की अपराह्न 3:00 बजे मुख्यमंत्री जी शिव बाबा धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा कई करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्या भी करेंगे।