इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मालीपुर थाना क्षेत्र के मामले में सम्मनपुर निवासी को भेजा गया जेल
अंबेंडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) 16 जून। रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। थाना मालीपुर में दर्ज मामले के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सुरहूपुर के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के उसरपुर निवासी राम मधुर ने 21 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दुबारा परम रूदाईन थाना सम्मनपुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र मनीराम ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी की थी। मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मालीपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रविवार सुबह सुरहूपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। यदि और पीड़ित सामने आते हैं या अतिरिक्त साक्ष्य प्राप्त होते हैं, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।