इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 26 जून 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में लोहिया भवन सभागार में “जनपद स्तरीय गन्ना कृषक गोष्ठी” का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में गन्ने की वैज्ञानिक खेती, फसल प्रबंधन, कीट रोग प्रबंधन, आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग, फार्म मशीनरी बैंक, उन्नतशील गन्ना प्रजातियों, सह फसली खेती, ट्रेस मलचिंग, सूखी पत्ती न जलाने आदि सहित गन्ना खेती से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर गन्ना खेती से जुड़ी हुई एवं संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि कृषकों को सही सर्वे कराने एवं सट्टा प्रदर्शन का कार्यक्रम आगामी 20 जुलाई 2025 से 30 अगस्त 2025 तक संपादित होगा, नए सदस्यों के बनाए जाने एवं उपज बढ़ोतरी की रसीद कटवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीधे कृषकों से संवाद स्थापित किया गया और उनकी समस्याओं, सुझावों को गंभीरता से सुना गया, जिलाधिकारी ने कृषकों से आधुनिक कृषि तकनीक का उपयोग कर उत्पादन एवं आय में वृद्धि करने हेतु सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने अपने उन्नतशील गन्ना कृषि के तकनीकों एवं विचारों को साझा किया गया।
गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि, जिला गन्ना अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक गण सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।