इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
स्वाट सर्विलांस व जलालपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद
(आशा भारती नेटवर्क)
गिरजा शंकर गुप्ता/डॉ राजेश प्रताप सिंह
अंबेडकर नगर। थाना जैतपुर / स्वाट सर्विलांस/थाना जलालपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर ऑटो लिफ्टर/मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई 15 अदद मोटर साईकिल बरामद की गई।
बता दें कि थाना जैतपुर पुलिस, थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चौराजी मुस्कुराई कि0मी0 83 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे अन्डर पास के नीचे चार व्यक्तियो को मोटरसाईकिल के साथ सत्येन्द्र कुमार उर्फ लौटू पुत्र स्व० छेदीलाल निवासी ग्रा० अमरौला थाना को० अकबरपुर उम्र 25 वर्ष व अंकुश गौतम पुत्र अरुण कुमार उम्र 20 वर्ष व नीरज कुमार पुत्र बाबूराम निवासीगण ग्राम चौदहप्रास थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष व बंटी कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्रा० शाहपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशादेही पर ग्राम ढाका स्थित खण्डहरनुमा स्कूल मे 11 अदद मोटर साइकिलो को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा कुल 15 अदद मोटर साइकिलें बरामद की गयी। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 139/2025 धारा 318 (4)/317(4)/338/336(3)/340(2)/317 (2) बीएनएस थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। दौराने गिरफ्तारी मानवाधिकार आयोग के आदेशो एवं निर्देशो का पूर्णतया पालन किया गया। दिनांक 28 जून को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय भेजा गया।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि बारात मे वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिये जाते है वही बारात मे मोटरसाइकिल को टारगेट बनाकर मौका देखकर चोरी करते है सभी मोटरसाइकिल लगभग बारात से विभिन्न थाना क्षेत्र जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, कटका, अकबरपुर आदि जगहों से चोरी की गयी है। अभियुक्तगणों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिल ग्राम ढाखा सर्विस लेन के बगल खण्डहर नूमा स्कूल के कमरों में घास एवं झाडियों में छिपा कर रखा गया था। अभियुक्तगणो द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिलों को कम दामों में लोगों को बेच दिया जाता है। बरामद मोटर साइकिल यू0पी0 45 यू0 8342, यू0पी0 45 ए0यू0 6206 थाना क्षेत्र मालीपुर के बारात से चोरी गयी है क्रमशः 118/25 303(2) बीएनएस मालीपुर अ0नगर, 115/25303(2) बीएनएस मालीपुर अ० नगर पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं० यू०पी० एएस 9735 थाना क्षेत्र सम्मनपुर से चोरी की गयी थाना सम्मनपुर में 88//25 303 (2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं यू०पी० एके 2350, यू0पी0 45 ए0एम0 1617 तथा यू0पी0 45 जेड 7156 थाना क्षेत्र जलालपुर से चोरी की गयी है थाना जलालपुर में क्रमश 247/25 303 (2) बीएनएस, 280/25 303(2) बीएनएस जलालपुर, 279/25 धारा 303 (2) बीएनएस जलालपुर अ०नगर पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 45 पी 5473 थाना कटका क्षेत्र की बारात से चोरी की गयी है। थाना कटका में 65/25 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं० यू0पी0 50 बीपी 0612 तथा यू0पी0 45 एक्स 1733 थाना क्षेत्र जैतपुर की बारात से चोरी की गयी है। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि थाना जैतपुर में क्रमशः 138/25 303(2) बीएनएस जैतपुर अ०नगर व 134/25 पंजीकृत है पुलिस टीम द्वारा अन्य बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।