इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
टाण्डा अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की तहसील दिवस के अवसर पर सुनवाई की नई विधि के चक्कर मे एक लेखपाल फंस गया जिसे जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टाण्डा को निलंबित करने का निर्देश दिया। आज शनिवार को टाण्डा तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रत्येक फरियादी को यदि वह राजस्व सम्बन्धी मामला हो तो उसे सम्बन्धित लेखपाल के साथ पेश करने का आदेश जारी किया जिसके लिए सभागार के मुख्य द्वार पर कानूनगो की ड्यूटी लगाई गई और वह प्रार्थना पत्र देख कर सम्बन्धित लेखपाल को फरियादी के साथ जिलाधिकारी के समक्ष पेश करता तभी सुनवाई होती ऐसे ही एक वरासत के मामले में ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर के लेखपाल अवधेश कुमार जो वर्तमान समय में उपजिलाधिकारी टाण्डा के स्टेनो ग्राफर का भी कार्य देखते है उन्होंने काशीराम पुत्र लालजी के द्वारा आनलाइन वरासत के प्रार्थना पत्र को बिना किसी जांच के ही निरस्त कर दिया था। जिसके बारे में सही जवाब न दे पाने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नई व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर बताया कि जिस विभाग की समस्या है उसके अधिकारी कर्मचारी सामने रहेंगें तो हम दोनों पक्षों को सुन लेते है जिससे त्वरित निस्तारण करने में आसानी होती है वहीं शासन द्वारा जारी निर्देश जनता दर्शन के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मात्र लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर नही उसकी जांच नायब तहसीलदार स्तर से कराने के निर्देश पर कहा कि शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा उन्होंने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति अधिकारीगण पूरी संवेदनशीलता के साथ आवश्यकतानुसार मौके का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही न किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण किया जाए।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि प्राप्त प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाय, साथ ही जबाबदेह लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जमीन सम्बंधित प्रकरण को गम्भीरता से पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम बनाकर दोनो पक्षों का बयान लेते हुए नियमानुसार निस्तारित किया जाए।प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। उन्होंने कहा प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरणों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।समाधान दिवस में विभिन्न संदर्भों में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को साैंपते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, उप जिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी सी ओ शुभम कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौके मौजूद रहे।