इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर, 19 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित EVM/VVPAT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में संग्रहित निर्वाचन उपकरण (EVM/VVPAT) का माननीय आयोग के मानक के अनुसार रख–रखाव एवं EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा आदि की स्थिति का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।