इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक डीआरडीए, विभिन्न विभागों के संबंधित जनपद स्तर के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सर्वेक्षण से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की इकाइयों की क्रियाशील किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार हो, और वास्तविक रूप से धरातल पर स्वच्छता एवं साफ सफाई को बेहतर किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की सभी ब्लॉकों में बनाई गई गैंग को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने तथा समस्त ग्रामीण बाजारों को बेहतर ढंग से साफ सुथरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़ी ग्राम सभाओ में रोस्टरवार सफाई कर्मचारियों की गैंग को लगाकर अभियान चला कर सफाई कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा, “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 न केवल रैंकिंग प्राप्त करने का माध्यम है, बल्कि यह ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का सशक्त अभियान है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर ग्राम पंचायत में स्वच्छता के मानकों का ईमानदारी से पालन हो।” उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायतों की नियमित मॉनिटरिंग करें और स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों के परिणाम को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता ऐप के प्रयोग के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।