इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शिक्षा के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित अम्बेडकरनगर शिक्षा समिति मोहिउद्दीनपुर, डिहवा दौलतपुर, टाण्डा द्वारा ‘स्व० विकास वर्मा मेमोरियल मेघा सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदर्श कन्या पी. जी. कॉलेज, जियापुर, बरुआ जलांकी, टाण्डा में संपन्न हुआ।
उक्त शिक्षा समिति के माध्यम से हाईस्कूल की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क पुस्तक वितरण एवं सर्वश्रेष्ठ बीस छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करना इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उन्हें शैक्षणिक संसाधनों की सुविधा प्रदान करना रहा है। पाँच सौ से अधिक छात्र/ छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लेकर ज्ञान के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता दिखाई। उक्त अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर के सांसद लालजी वर्मा, कमला प्रसाद वर्मा (वरिष्ठ शिक्षाविद), राम अशीष वर्मा (प्रधानाचार्य/प्रबंधक), जियालाल वर्मा (प्रबन्धक), ईश्वरचन्द्र वर्मा (प्रबन्धक), लवकुश (पूर्व ब्लॉक प्रमुख/मंत्री प्रबन्ध समिति), अनुरुद्ध कुमार वर्मा (सदस्य प्रबन्ध समिति), सुरजीत वर्मा (ब्लॉक प्रमुख टाण्डा), डॉ. करुणा वर्मा (प्राचार्य) एवं डॉ. अरुण कुमार वर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी) ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल एवं सराहनीय संचालन डॉ. मनीराम वर्मा द्वारा किया गया।
आगन्तुक अतिथियों एवं समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम स्व. विकास वर्मा की स्मृति में आयोजित किया जाता है। जिनका सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। स्थानीय जनमानस ने समिति के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायी कदम बताया।