इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 21 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर (सड़क को छोड़कर) की परियोजनाओं की विभाग एवं परियोजनावर संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के साथ गहन समीक्षा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्ण परियोजनाओं, समय अंतर्गत चल रही परियोजनाओं, निर्धारित समय सीमा से पीछे चल रही परियोजनाओं, अभी तक कार्य न प्रारंभ होने वाली परियोजनाओं आदि की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को नियम अनुसार शीघ्र संबंधित विभागों को हैंडोवर किया जाए। उन्होंने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं में थर्ड पार्टी जांच के दौरान प्राप्त कमियों को अपेक्षित समय में सही कराने हेतु संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन कार्यदाई संस्थाओं द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है तो उनसे निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण न करने पर नियमानुसार धनराशि में कटौती की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी विकास विकास खंडों में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल हेतु भूमि का चयन संबंधित उप जिलाधिकारी पूर्ण करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जिन परियोजनाओं में सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है वह योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कारण और नियमानुसार उसके हैंडोवर की कार्रवाई पूर्ण कर संबंधित को हैंडोवर करें। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं कार्यों की गुणवत्ता एवं आगणन की विशिष्टियों का विशेष ध्यान दें और सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि में अनिवार्य रूप से पूरा करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आदि सहित संबंधित विभाग एवं कार्य संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।