इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जनपद में गरीब घर की महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर में स्थित एक चर्च में प्रार्थना सभा के नाम पर जुटी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के लालच देकर उन्हें हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब हिन्दू संगठन को लगी तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने हिन्दू नेता अरविंद पांडेय की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर चर्च के पादरी प्रमोद कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पादरी प्रमोद कुमार पर आरोप है कि वह हर रविवार को गरीब घर की महिलाओं को प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए बुलाता था। प्रार्थना सभा मे आई महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था।
सीओ सदर नीतीश कुमार तिवारी ने बताया कि आर्थिक मदद,रोगो से मुक्ति दिलाने आदि मामले शामिल है। उसके प्रलोभन में आकर बहुत से लोग धर्म परिवर्तन कर लेते है,, पुलिस पादरी (पास्टर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि एक दिन पूर्व हिंदू नेता अरविंद पाण्डेय ने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस को चर्च में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ मिली और काफी गहमा गहमी भी हुई और पुलिस ने सभी लोगों को समझा बुझकर भगा दिया जबकि पादरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।