इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 22 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनता दर्शन में प्रायः त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल के संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही शिकायतों के दृष्टिगत अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अकबरपुर, अंबेडकरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी विद्युत खण्डों के अधिशासी अभियन्ता को तत्काल निर्देशित करते हुए सुनिश्चित करें कि वह अपने–अपने कार्यालय कक्ष में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक उपस्थित रहकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही प्राप्त व निस्तारित खण्डवार प्रकरणों की आख्या को उसी दिन सांय 05.00. बजे तक समस्त खण्डों से संकलित करते हुए अधीक्षण अभियंता को स्वयं प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें जिससे जन सामान्य की शिकायतों का समुचित एवं समय से समाधान सुनिश्चित हो सके।