इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 21 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं और उनके प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विभाग में किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य), मछुआ दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा की नई उप योजना प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के तहत नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराकर डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे संचालित योजनाओं का सभी को लाभ मिल सके साथ ही मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना व सघन मत्स्य पालन हेतु एरियेटर योजना का विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर 24 जुलाई से 14 अगस्त तक खुलना प्रस्तावित है साथ ही राज्य सरकार की उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना अंतर्गत चिकित्सा सहायता ,दैवीय आपदा, शिक्षा सहायता, तकनीकी प्रशिक्षण/सेमिनार, वैवाहिक सहायता, मोपेड विथ आइस बॉक्स योजना का संचालन किया जा रहा है। सभी न्याय पंचायत में मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन का भी लक्ष्य प्राप्त है। तत्क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागीय योजनाओं, ग्राम सभा के पट्टे के तालाबों के लाभार्थी, मनरेगा द्वारा बने तालाब तथा भूमि संरक्षण का डाटा प्राप्त कर सभी के किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को जनपद में 500 नए मत्स्यजीवी सहकारी समितियां के गठन का लक्ष्य दिया तथा समिति बनाने के लिए कैंप के माध्यम से जानकारी देने के निर्देश दिए। प्रत्येक न्याय पंचायत समस्त पट्टा योग्य अवशेष तालाबों का पट्टा आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे मछुआ समुदाय व मत्स्य पलकों की आय में बढ़ोतरी हो सके, रोजगार का सृजन हो सके और वंचित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।