इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की निम्नलिखित योजनाओं के अन्तर्गत जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 24.07.2025 से दिनांक 14.08.2025 तक खोला जा रहा है-
1- मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
2- निषादराज बोट सब्सिडी योजना
3- सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना
4- उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत-
(अ) मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आइसबाक्स परियोजना
(ब) अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और समिनारों के लिए मत्स्य पालकों / मछुआरों का प्रशिक्षण / भ्रमण कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु योजनावार आवेदन पृथक-पृथक करने होंगे। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण को विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। उक्त योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है तो संशोधित प्रविधान लागू होंगे। योजना में पूर्व के वर्षों में निरस्त / प्रतीक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, साबुन विभाग गली, निकट बस स्टैण्ड, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।