इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 26 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान टांडा से लेकर सेवागंज पुलिस चौकी तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर मौजूद कांवरियों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को भी जाना। इस दौरान कांवरियों द्वारा बताया गया कि संपूर्ण मार्ग में प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध की गई हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, ठहराव स्थल एवं ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित की जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अराजकता न हो। जगह-जगह रुक कर अधिकारियों ने कांवरियों से सीधे संवाद कर उनकी संतुष्टि एवं सुझावों को भी संज्ञान में लिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यात्रा मार्ग पर प्रशासन द्वारा चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल, मोबाइल टॉयलेट, पानी की टंकियां एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा अनुभव हो।