इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संबंधी तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया।
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 26 जुलाई 2025।(आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 27 जुलाई 2025 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2025 के सुचारु एवं शांतिपूर्णढंग से संपन्न कराए जाने हेतु की गई तैयारियों का जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने केंद्रों पर परीक्षा संबंधी तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया तथा संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, डॉ. ए.के. पब्लिक स्कूल तमसा मार्ग अकबरपुर, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा, डीएवी एकेडमी टांडा एवं टी.एन. पी.जी. कॉलेज टांडा सहित प्रमुख परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, उनकी रिकॉर्डिंग क्षमता एवं नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही परीक्षा कक्षों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था तथा केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु चिन्हांकन आदि व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के दौरान अनुशासनहीनता अथवा अव्यवस्था न हो। परीक्षार्थियों को शुद्ध वातावरण में परीक्षा देने हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रत्येक परीक्षार्थी का नियमानुसार बेहतर ढंग से तलाशी के उपरांत प्रवेश दिया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता एवं पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं प्रतिबद्ध है, सभी परीक्षा केंद्रों पर माननीय आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।