इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने कांवरियों की सेवा के लिए विधानसभा व नगर पंचायत क्षेत्र के 10 स्थानों पर लगवाए सेवा शिविर
(आशा भारती नेटवर्क)
बसखारी अम्बेडकर नगर। अयोध्या धाम से कावड़ में पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों की वापसी से जहां पूरा क्षेत्र संगीतमय महादेव की भक्तिभाव से ओतप्रोत गीतों एवं हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गुंजायमान है।वहीं उनकी सुविधा एवं सेवा के लिए के समाज सेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जगह-जगह भोजन, जलपान, चिकित्सा, स्नान आदि के लिए शिविर लगाए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के द्वारा टांडा विधानसभा के बाभनजोतिया चौराहा, सुन्थर,गन्नीपुर मोड,त्रिमुहानी, बसखारी पश्चिमी चौराहा, दुर्गा मंदिर नई बाजार, मठिया माई मंदिर बसखारी पूर्वी चौराहा, जलालपुर रोड विजय पैलेस पेट्रोल पंप, नगर पंचायत कार्यालय के सामने चुंगी मोड, शिशु मंदिर किछौछा सहित कुल 10 स्थानों पर शिविर लगाकर कांवड़ियों को भोजन ,जलपान, मेडिकल आदि व्यवस्थाएं निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है। वही कावड़ यात्रा को देखते हुए साफ सफाई के साथ टैंकर से सड़कों पर जल छिड़काव व पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के निर्देश पर लगातार जारी है। थकान के कारण शिविर में ना पहुंच पाने वाले कांवड़ियों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व कई अन्य समाजसेवी अपनें अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों के लिए भोजन , जलपान अपने वाहनों से कांवरियों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रहे है। इसके अलावा भी मसडा़ ,बसखारी, हनुमान मंदिर,नाऊनगर,परतिया चौराहा ,शुकुल बाजार,शिव मंदिर लहटोरवा सहित कई अन्य स्थानों पर भी कांवरियों के लिए शिविर लगाकर उनके सेवा का क्रम जारी है।
कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त
कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी क्षेत्र में चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है। कावड़ यात्रा को कुशलतापूर्वक संपन्न करने एवं कांवरियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव, उप जिलाधिकारी शशांक शेखर, क्षेत्राधिकारी शुभम शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सदर नितेश कुमार तिवारी,थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव सहित कई प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। तो वहीं हर मोड़ व चौराहों पर पुलिस के जवान भी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात हैं।