इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यौरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य नाले की सफाई न होने के कारण मस्जिद के अंदर गंदा पानी भर गया है। पानी भर जाने के कारण मस्जिद में नमाज पढ़ने में मुश्किल हो रही है। मस्जिद साथ-साथ न्यौरी चौक की सभी मुख्य सड़कें तालाब का रूप धारण कर चुकी हैं ।
जिले आलापुर तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजार न्यौरी चौक पर पहली बरसात में ही प्रमुख सड़कें तालाब का रूप धारण कर चुकी हैं सड़क के साथ-साथ मुख्य चौक में पानी भर जाने के कारण यात्रियों का आना जाना मुश्किल हो गया है।
विदित है कि ग्राम प्रधान न्यौरी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा लगभग 2 महीने पहले उप जिला अधिकारी आलापुर को नाले की सफाई के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था परंतु दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक नाले की सफाई नहीं हो पाई है जिसके कारण जब भी बारिश होती है मस्जिद सहित मुख्य सड़क जलमग्न हो जाती हैं। सड़कें जलमग्न होने के कारण स्थानीय व्यापारियों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी सुरेश अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आसिम अबूजर फारुकी, वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष गोविंद साहब अनिल सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह उर्फ मंटू, वरिष्ठ सपा नेता सैयद इंतखाब आलम ,राकेश सिंह, विशाल मोदनवाल,सहित स्थानीय व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्य नाले की सफाई करवाने की अपील की है।