इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर डीजे संचालकों को किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने किया सम्मानित
बसखारी अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) देवाधिदेव महादेव के प्रति भक्ति और समर्पण की भावना को लेकर शुरू की गई कांवड़ यात्रा के सोमवार को नाग पंचमी की पूर्व संध्या पर अपने अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के बाद उत्साहित कांवरियों ने शोभा यात्रा निकाली।शोभा यात्रा का समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा करते हुए जगह-जगह स्वागत किया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में चेयरमैन ओमकार गुप्ता बसखारी, नगर पंचायत कार्यालय व सलामी गेट किछौछा में पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। बता दे कि नगर पंचायत ओंकार गुप्ता के निर्देश पर टांडा विधानसभा के बभनजोतियां चौराहा, सुंथर, गन्नीपुर मोड, त्रिमोहानी, पश्चिमी चौराहा बसखारी ,दुर्गा मंदिर नई बाजार, मटियामाई मंदिर बसखारी पूर्वी चौराहा, जलालपुर रोड विजय पैलेस पेट्रोल पंप, नगर पंचायत कार्यालय के सामने चुंगी मोड, शिव मंदिर किछौछा सहित कुल 10 स्थान पर शिविर लगाकर कांवरियों को भोजन, जलपान मेडिकल आदि व्यवस्थाएं कावड़ यात्रा के दौरान निरंतर उपलब्ध कराई जा रही थी। इसके अतिरिक्त हजलापुर पेट्रोल पंप पर मोनू वर्मा, बसखारी में सुमित गुप्ता, कन्हैया चौराहा शुकुल बाजार में जयप्रकाश जयसवाल,अप्पू शर्मा आदि, शुकुल बाजार में परमानंद शुक्ला,विकास अग्रहरि, राहुल पांडे, आदित्य, रोहित सोनी, चिन्टू शुक्ला आदि,मसडा़, फसफस दास की कुटी नाऊ नगर, लहटोरवा कौड़ाही आदि स्थानों पर स्थानीय संभ्रांत नागरिकों एवं शिव भक्तों ने जलपान,भोजन आदि व्यवस्थाओ के साथ कांवरियों का स्वागत किया। शोभा यात्रा में शामिल डीजे से बजने वाले भक्तिमय शिव महिमा के गीतों पर मंत्र मुग्ध कांवरियों ने विशेष लोगों को आमंत्रित कर डीजे संचालकों को सम्मानित करने का भी कार्य भी किया।नगर पंचायत अशराफपुर किछौछा क्षेत्र में कांवरियों के आवाहन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजे संचालकों को सम्मानित किया तो वही शुकुल बाजार में अंकित शुक्ला, दुर्गा शुक्ल, अरुण कुमार शर्मा, राजन शर्मा आदि कांवरियों के नेतृत्व में चार दिवसीय कावड़ यात्रा में शामिल जलालपुर के देव डीजे के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डी जे संचालक को उपज जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने सम्मानित किया।
नाग पंचमी पर जलाभिषेक के साथ सुख, शांति,समृद्धि का प्रतीक कावड़ यात्रा का हुआ समापन
क्षेत्र में मंगलवार को नाग पंचमी के पवन पर्व पर शिवालियों में जलाभिषेक के साथ इस पवित्र कावड़ यात्रा का समापन हो गया। कावड़ यात्रा का कुशलपूर्वकता समापन होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियो के सहयोग को देखकर शिव भक्त कांवरिये खुश नजर आए।कावड़ यात्रा पूरे श्रवण मास तक चलता है।लेकिन क्षेत्र में नाग पंचमी के एक हफ्ते पूर्व ही इस यात्रा की शुरुआत होती है।जो नाग पंचमी के दिन क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना के साथ समाप्त होती है। जनपद सहित जनपद से सटे आजमगढ़ जनपद के भी शिव भक्त अंबेडकर नगर जनपद होते हुए नाग पंचमी के पूर्व कावड़ में पवित्र सरयू जी का जल लाने के लिए अयोध्या धाम जाते हैं। और अपने-अपने गांव की दूरी के अनुसार दो दिन, तीन दिन चार दिन व एक हफ्ते की कठिन साधना के साथ पदयात्रा करते हुए नाग पंचमी की पूर्व संध्या तक अपने गंतव्य तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करते हुए नाग पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर पवित्र गंगाजल को शिवलिंग पर चढ़ा कर विशेष पूजा अर्चना करते हुए मनोवांछित फल की प्राप्त के लिए प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि इस कठिन साधना से शिव भक्तों के पापों का नाश होता है। इसके अतिरिक्त, कावड़ यात्रा सुख, शांति और समृद्धि लाने वाली मानी जाती है।