इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 31 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) सम्भव अभियान 5.0 के अन्तर्गत 05 वर्ष आयु तक के बच्चों में स्टंटिग (नाटापन) की रोकथाम एवं उ0प्र0 सरकार के सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिशु एवं बाल पोषण, स्वास्थ्य तथा समग्र विकास के राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के क्रम में सत्त विकास लक्ष्य-2 के अन्तर्गत वर्ष 2030 तक कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 31.07.2025 को आई0सी0डी0एस0 विभाग के तरफ से पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यावद, विधान परिषद सदस्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।