- जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
अंबेडकर नगर, 31 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जनपद अंबेडकर नगर के प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक उच्चस्तरीय बैठक में जनपद के विकास कार्यों, राजस्व व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
बैठक का शुभारंभ जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री अनुपम सिंह द्वारा जनपद की उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण से हुआ। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यक्रमों में अंबेडकर नगर प्रथम स्थान पर है। ई–ऑफिस संचालन (विकास विभाग) में जनपद पिछले दो माह से प्रदेश में सर्वप्रथम है। एनआरएलएम योजना में जनपद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। आकांक्षी विकासखंड टांडा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप ₹1 करोड़ की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई है। वित्तीय वर्ष 2023–24 में नीति आयोग द्वारा चलाए गए संपूर्णता अभियान में टांडा के चार, भीटी और भियांव के एक-एक इंडिकेटर संतृप्त किए गए हैं। पिछले 1 माह में 12 परियोजनाओं का सफलतापूर्वक हैंडओवर जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है। निर्माण कार्यों में जनपद ‘ए’ श्रेणी में रैंक किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने योजनाओं का प्रचार–प्रसार के दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी विभाग जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन केवल रिपोर्टिंग नहीं बल्कि जमीनी क्रियान्वयन एवं जन सहभागिता से सिद्ध होता है।
विद्युत आपूर्ति एवं उपभोक्ता समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ट्रिपिंग की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए। उपभोक्ताओं की बिल संबंधित समस्याओं का त्वरित एवं सुगम समाधान हो। गलत बिल से संबंधित जे.ई./कार्मिक की जवाबदेही निर्धारित की जाए। स्मार्ट मीटर स्थापना के लक्ष्य को माहवार विभाजित कर उसकी साप्ताहिक/मासिक प्रगति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मा. मंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को आच्छादित करने के निर्देश दिए। पीएम कुसुम योजना का विस्तृत प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने हेतु उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। फैमिली आईडी योजना के लक्ष्य को गंभीरता से लेकर शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। 108 व 102 एम्बुलेंस में लगे उपकरणों की कार्यशीलता की मासिक जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम एवं बायोमेडिकल उपकरणों के रख-रखाव पर सतत निगरानी रखने को कहा गया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्टेडियम निर्माण कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करें और सभी कार्य उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराएं। न्यायालय भवन के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता तथा नियमित निरीक्षण पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए।
मंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शासन “Zero Tolerance” की नीति पर कार्य कर रहा है। अतः अधिकारी जनता से सकारात्मक संवाद स्थापित करें। समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक में पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप – माइक्रो इरिगेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , मनरेगा, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, भवन निर्माण, सेतु निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य, निराश्रित गोवंश स्थलों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर सुधार, बिल विवाद समाधान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, एम्बुलेंस संचालन, डायलिसिस सुविधा, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी अभियान आदि योजनाओं सहित कानून व्यवस्था एवं राजस्व कार्यो व कर करेत्तर की समीक्षा की गई।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि “आपके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण अनुशासन एवं प्रतिबद्धता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में योजनाओं की सुचारू एवं पारदर्शी क्रियान्वयन व्यवस्था स्थापित की जाएगी।”
बैठक में एमएलसी हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।