इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 3 नवंबर को 21 निर्धन,असहाय परिवार की बेटियों की शादी शाही अंदाज करने की तैयारी प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शरद यादव ने ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मिलकर शुरू कर दी है।ट्रस्ट के द्वारा विगत कई वर्षों से तमाम सामाजिक कार्यों के साथ सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 21 गरीब परिवार की बेटियों की शादी शाही अंदाज में कराई जाती रही है। उसी क्रम में एक बार फिर आगामी 3 नवंबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 21 गरीब परिवार की बेटियों की शादी राजवाड़ो की भांति करने का निर्णय ट्रस्ट के द्वारा लिया गया है। इसका फायदा गरीब परिवार की बेटियों को मिले इसके लिए ट्रस्ट के द्वारा बकायदे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आगामी 15 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट के द्वारा अब तक कुल 63 गरीब बेटियों के हाथ पीले कराये जा चुके हैं। सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब बेटियों की शादी शाही अंदाज में करने का संपूर्ण खर्च तो ट्रस्ट उठाता ही है।साथ ही ट्रस्ट के लोग एक पिता और भाई की तरह गरीब बेटियों को जीवन यापन के लिए गृह उपयोगी 21 वस्तुएं भी उपहार स्वरूप ट्रस्ट उपलब्ध कराते है। उपहार में बेड, बिस्तर, बर्तन, चांदी के आभूषण आदि गृह उपयोगी वस्तुओं के साथ गरीब बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन भी शामिल रहती है। अभी हाल ही में बीते 28 जून को पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष की पत्नी दिवंगत श्रद्धा यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर ट्रस्ट के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए 55 गरीब महिलाओं को रोजगार सृजन हेतु सिलाई मशीन का वितरण जनप्रतिनिधियों व कई अन्य संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में ट्रस्ट के द्वारा किया जा चुका है। साथ ही ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में 26 गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, कोरोना जैसी महामारी में लोगों में सैनिटाइजर,अनाज किट वितरण सहित कई अन्य सहयोह, दिवंगत श्रद्धा यादव की प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण की दिशा में सिलाई मशीन वितरण आदि तमाम सामाजिक कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा करते हुए पीके चरित्र ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शरद यादव ने बताया कि इस वर्ष 3 नवंबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 21 गरीब बहनों की शादी शाही अंदाज में करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।जिसके लिए आगामी 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी।
इस दौरान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन,महामंत्री मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद अहमद अंसारी, संगठन मंत्री गप्पू चौधरी, सभासद मोहम्मद कैफ, सचिव मोहम्मद इरफान, कुणाल सोनी, मोहम्मद सैफ किछौछवी आदि लोग मौजूद रहे।