इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर 1 अगस्त2025।(आशा भारती नेटवर्क) विकासखंड भीटी में चनहा चौराहे पर वीरता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इस योजना के अंतर्गत विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के सहयोग से चनहा चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की 16 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। यह प्रतिमा न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगी, बल्कि चौराहे के समग्र सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की छवि में भी उल्लेखनीय निखार आएगा।
चौराहे पर प्रतिमा की स्थापना एवं सौंदर्यीकरण का समस्त कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास निगम लिमिटेड (UP-SIDCO) द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता में अत्यंत उत्साह एवं गौरव की भावना देखने को मिली।
इस अवसर पर एमएलसी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा वहां पर पंचवटी वृक्ष (पीपल, बेल, बरगद, आंवला एवं अशोक) का रोपण भी किया गया।