इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 1 अगस्त 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि *02 अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी की जायेगी।* यह कार्यक्रम जनपद, विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्चुवल रूप से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा। जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आयोजित होगा जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों यथा-मा0 लोकसभा/विधानसभा/विधान परिषद इत्यादि की भी कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित किया जाय। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। मा0 प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से सम-सामयिक तकनीकी चर्चा का सत्र भी चलाया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विकासखंड कार्यालयों/ राजकीय कृषि बीज भंडारों, ग्राम पंचायत पर कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था करने तथा अधिक से अधिक किसानों को समय से आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मान समारोह स्थानीय कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं जिसमें ग्राम प्रधान, प्रगतिशील कृषक तथा सम्मानित कृषकगण, बीमा, ड्रोन सखी, पशु सखी, बैंक सखी एवं विभिन्न गतिविधियों से संबंधित अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होंगे और किसान ई–मित्र चैट बोट और केवाईसी मॉड्यूल के उपयोग की जानकारी देंगे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक कृषकों एवं जनसामान्य तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार एवं शासन की अपेक्षा के अनुसार कृषि विज्ञान केंद्र पर भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था करते हुए किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उप निदेशक कृषि ने सभी क्षेत्रीय कर्मी विभिन्न ग्रामों में प्रगतिशील कृषकों को कार्यक्रम का लिंक भेजकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि ग्राम स्तर से भी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को अपने-अपने विकासखंड के नोडल होंगे।