इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नटवर्क) जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहबतारा में बीती रात एक किराना स्टोर में सेंधमारी कर एक पेशेवर चोर ने 30 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान पार कर दिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, मगर थाने में तबीयत बिगड़ने की वजह से आरोपी को आननफानन में छोड़ दिया गया, जिससे मोहल्ले में नाराजगी व्याप्त है।जलालपुर देहात निवासी पीड़ित मोहम्मद पुत्र बदरुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी किराना की दुकान साहबतारा मोहल्ले में स्थित है। बीती रात करीब 2 बजे मोहल्ले का ही मोहम्मद जाहिद पुत्र शमसुद्दीन खिड़की से घुसकर दुकान से 30 हजार नकद व अन्य सामान चुराकर फरार हो गया।मोहल्लेवालों ने संदेह के आधार पर खोजबीन कर उसे पकड़ लिया और जलालपुर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन थाने में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इस पर स्थानीय लोगों में नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर इसी तरह की ‘बीमार’ होने की नौटंकी करता है।आरोपी पेशेवर चोर है
इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसे उसके परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच की जा रही है।