इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह का शत प्रतिशत आवेदन सीएम. युवा उद्यमी योजना में कराने का दिया निर्देश
अंबेडकर नगर 02 अगस्त 2025।(आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 01 अगस्त को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया।जिसमें एनआरएलएम डैशबोर्ड के प्रमुख 37 इंडिकेटर की जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। जनपद अंबेडकर नगर एन आर एल एम डैशबोर्ड में इस माह द्वितीय स्थान पर है जबकि विगत माह में जनपद प्रथम स्थान पर था। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि सभी इंटर इंडिकेटर पर शत प्रतिशत पूर्ति करने के अतिरिक्त महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए जनपद के सभी इंटरमीडिएट कॉलेज, डिग्री कॉलेज और सभी तकनीकी संस्थान में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रेरणा कैंटीन संचालित करें, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने स्तर से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन हेतु दूध, सब्जी, फल,मसाले आदि की उपलब्धता स्वयं सहायता समूह के माध्यम से की जा रही है जिसमें अभी तक 212 प्राथमिक विद्यालयों में स्वयं सहायता समूह की पहुंच हो पाई है इसे सभी विद्यालयों तक करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालय में स्टेशनरी की आपूर्ति इंटरलॉकिंग के लिए ब्रिक और सी आई बी बोर्ड का निर्माण स्वयं सहायता समूह से करने एवं आपूर्ति समूह से लेने का निर्णय लिया गया। कृषि कार्य को सुगम बनाने के लिए महिला किसानों की आवश्यकता के अनुसार इक्विपमेंट खरीदने तथा उत्पादक क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सहायता समूह का शत प्रतिशत आवेदन सी एम युवा उद्यमी योजना में कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, डी सी एन आर एल एम, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।