इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शनिवार की रात्रि में बारिश होने के न्यौरी मुख्य चौक के सभी सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा था। सड़क पर बहते हुए पानी में एक बैग पर सिराज मेडिकल स्टोर के मालिक मो० एहसान की नजर पड़ी तो उन्होंने बैग को उठा लिया और उसे अपने दुकान पर ले जाकर रख दिया बैग के अंदर लाखों का स्वर्ण आभूषण, मोबाइल फोन एवं नगद पैसे थे। मो० एहसान ने भीगे हुए बैग से मोबाइल निकाल कर किसी तरह मोबाइल का स्विच ऑन किया मोबाइल ऑन होने के बाद जिस महिला का बैग गिरा था महिला सहित उसके परिवार के फोन आने शुरू हो गए उन्होंने परिवार जनों को अपने मेडिकल स्टोर पर बुलाकर लाखों का स्वर्ण आभूषण सहित सभी सामान लौटकर ईमानदारी की मिशाल पेश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में लगभग 8 बजे के आस पास नीरज गुप्ता पुत्र रामशरन निवासी ग्राम लोहरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने रिश्तेदार के यहां से वापस होकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे घर जाते समय न्यौरी मुख्य चौक में उनकी धर्मपत्नी का हैंडबैग सहित लाखों का स्वर्ण आभूषण गिर गया उस समय न्यौरी बाजार में बारिश हो रही थी। बैग गिरने की जानकारी उनको रास्ते में हुई उन्होंने आनन-फानन में अपने बैग की खोज बीन की परंतु उनका बैग नहीं मिला। कुछ देर बाद न्यौरी निवासी मो एहसान उसी रास्ते से गुजर रहे थे उसी समय उनकी नजर पानी में बहते हुए बैग पर पड़ी उन्होंने उस बैग को लेकर अपने मेडिकल स्टोर पर रख दिया बैग खोलने पर लाखों का स्वर्ण आभूषण, मोबाइल एवं नगद पैसा मिला। बारिश में भीग जाने के कारण मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था किसी तरह भीगे हुए मोबाइल को स्विच ऑन किया गया मोबाइल स्विच ऑन होने के बाद नीरज गुप्ता का फोन आया फोन पर बातचीत होने पर पता चला कि वह बैग उनकी धर्मपत्नी का है। उन्होंने लोहरा निवासी नीरज गुप्ता को अपने मेडिकल स्टोर पर उनके आभूषण, मोबाइल फोन एवं बैग में रखें सभी सामानों को उनको सौंप दिया। सामान मिलने पर नीरज गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए उन्होंने मो० एहसान का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
ग्राम प्रधान न्यौरी अबूजर फारुकी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी सुरेश अग्रहरि, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी अनीस मसूदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आसिम अबूजर फारुकी, जिला संगठन मंत्री श्रीप्रकाश गुप्ता उर्फ प्रदुमन, सपा नेता सैयद इंतखाब आलम,अनुज गुप्ता उर्फ मंटू, आनंद यादव, कन्हैया गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद साहब मंडल उपाध्यक्ष अनिल सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोविंद साहब अरविंद सिंह उर्फ मंटू, गजाली फारुकी सहित समस्त ग्राम वासियों एवं व्यापारियों ने मो एहसान द्वारा किए गए नेक काम की प्रशंसा की।