इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राखी के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित 500 राखियां भेंट की गईं। यह पहल महिलाओं के आत्मनिर्भरता, सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि इन राखियों को पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बनाया गया है। प्रत्येक राखी में बहनों की शुभकामनाओं, स्नेह और रचनात्मकता की झलक मिलती है। इन राखियों की बिक्री से प्राप्त आय सीधे समूह की महिलाओं की आजीविका को मजबूत करने में सहायक होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा-
“ये राखियां सिर्फ धागे नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा और आपसी भाईचारे के बंधन का प्रतीक हैं। ग्राम्य विकास विभाग एवं स्वयं सहायता समूह की यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की पहल से न केवल महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन का अवसर मिलता है, बल्कि पारंपरिक कला एवं संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। विभाग का लक्ष्य है कि आगामी वर्षों में और अधिक संख्या में समूहों को इस प्रकार के उत्पादन और विपणन से जोड़ा जाए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।