इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदया, अकबरपुर की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू व एन०एफ०एस०एम० योजनाओं) के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों, रोटावेटर, कल्टीवेटर, मल्टीक्राप थेसर, हैरो, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस०एम०एस०, स्ट्रा रीपर, सुपर सीडर इत्यादि की ई-लाटरी जनपद में दिनांक 08.08.2025 को सगय 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकरनगर में प्रारम्भ की गयी। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में उप कृषि निदेशक, अम्बेडकरनगर डा० अश्विनी कुमार सिंह द्वारा ई-लाटरी की चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले कृषको के समक्ष चयन प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए विकास खण्डवार ई-लाटरी करायी गयी। जनपद को विभिन्न प्रकार के प्राप्त कुल 47 कृषि यंत्रों के सापेक्ष जनपद के समस्त विकास खण्ड के कुल 179 कृषकों द्वारा ऑन लाइन बुकिंग की गयी थी। उक्त कृषि यंत्रों में रोटोवेटर 27 के सापेक्ष 120, हैरो 1 के सापेक्ष 2, पैडी / मल्टीक्राप थ्रेसर 3 के सापेक्ष 7, मिनी राइस मिल 2 के सापेक्ष 5, स्ट्रा रीपर 2 के सापेक्ष 6. एवं लेजर लैण्ड लेवलर 5 के सापेक्ष **15 एवं कम्बाइन हार्वेस्टर 1 के सापेक्ष 7 लोगों द्वारा यंत्र बुक किये गये थे जिनका चयन लक्ष्यानुसार जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया गया तथा चयनोपरान्त सम्बन्धित कृषक के मोबाइल नम्बर पर चयन ‘का संदेश प्राप्त हुआ। उप कृषि निदेशक, अम्बेडकरनगर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जिन कृषकों का चयन नहीं हुआ है उन कृषकों की बुकिंग के समय जमा टोकन धनराशि नियमानुसार कृषक के ‘पंजीकरण में दिये गये खाते में वापस होगी। ई-लाटरी के समय उपस्थित कृषकों द्वारा उक्त पारदर्शी चयन प्रक्रिया से संतुष्टि व्यक्त की गयी।
उक्त ई-लाटरी के अवसर पर डा० रामजीत, अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, पॉती, श्री धर्मेन्द्र चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी, अम्बेडकरनगर, श्री एस०एल० यादव, जिला गन्ना अधिकारी, अम्बेडकरनगर, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री कमलेश भाष्कर, अपर जिला कृषि अधिकारी, श्री रोहित शाहू, नामित प्रगतिशील कृषकगण श्री चन्द्र प्रकाश वर्मा, श्री राजकुमार, श्री राहुल सिंह, श्री रंजय सिंह, सेल्फ हेल्प ग्रुप की प्रतिनिधि श्रीमती कांती देवी, नामित विशेषज्ञ सदस्य एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।