इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर में मंगलवार को जिस युवती के दिनदहाड़े असलहे के दम पर अपहरण की सनसनीखेज खबर फैली, वह अब पुलिस जांच में प्रेम कहानी बनकर सामने आई है। परिजनों के दावों के विपरीत, न तो असलहे का इस्तेमाल हुआ और न ही जबरन गाड़ी में बैठाने की पुष्टि। जांच में खुलासा हुआ कि युवती अपनी मर्जी से प्रेमी संग गई थी।
मोहम्मद इकबाल ने थाना जहाँगीरगंज में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी उम्मुल खैर अपनी बहन और चचेरी बहनों संग बाजार जा रही थी। दोपहर करीब 12:35 बजे गनपतपुर के पास एक सफेद कार से आए युवकों ने असलहे के दम पर उम्मुल खैर को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया। बहनों के शोर मचाने के बावजूद आरोपी उसे लेकर फरार हो गए।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की और जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि न कोई असलहा दिखाया गया,न जबरन उठाया गया। युवती प्रेम प्रसंग के चलते खुद प्रेमी संग गई थी।थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज के मुताबिक, दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है।