इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- गुरु शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित मामला प्रेम प्रसंग का आया सामने
राजेश प्रताप सिंह क्राइम रिपोर्टर
जहांगीरगंज,अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 07.08.2025 को एक युवती के अपहरण की दी गई सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर अपहृता को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
विदित हो कि दिनांक 07.08.2025 को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुए थी कि थाना क्षेत्र के गनपतपुर से अज्ञात चार पहिया सफेद गाड़ी से कुछ लोगों द्वारा, अपनी बहनों के साथ जा रही एक युवती को कार सवारों द्वारा असलहा दिखाकर खींचकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। पुत्री के पिता मो0 इकबाल पुत्र जिकरुल्लाह निवासी ग्राम नेवारी दुराजपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर की तहरीर पर मु0अ0सं0-213/25 धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से घटना के अनावरण हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
इस दौरान विवेचना में अपृहता की बहनों द्वारा (चश्मदीद) वाहन में एक व्यक्ति के होने क़ि बात तथा गाड़ी से उस व्यक्ति का जमीन पर न उतरना और अपृहता का विरोध न करना आदि को दृष्टगत रखते हुए तथा लड़की द्वारा फोन का प्रयोग करना, जिससे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का साक्ष्य मिला हैं।
इसी क्रम में दिनांक 8 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर जहांगीरगंज पुलिस टीम द्वारा मंसूरगंज मोड़ पर बिड़हर बाजार से सफेद हुण्डई वेन्यू कार UP 58 AD 9688 व पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अपहृता उम्मुल खैर फातिमा पुत्री मो0 इकबाल उम्र करीब 24 वर्ष व एक युवक जिसने पूछताछ में अपना नाम निसार खां पुत्र मुबारक निवासी पोखर भिटवा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर उम्र करीब 35 वर्ष बताया, पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में युवती ने बताया कि वह युवक से पूर्व से ही परिचित है और अपनी मर्जी से साथ गयी थी। किसी के द्वारा कोई जबरदस्ती नही की गई। इस आधार पर मु0अ0सं0-213/25 धारा 140 (1) बीएनएस को धारा 87 बीएनएस परिवर्तित की गई। उक्त अभियोग में युवती 183 बीएनएसएस के अन्तर्गत बयान दर्ज कराने के उपरान्त तथा अन्य साक्ष्य संकलन के आधार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि झूठी (बढ़ाकर) खबर देने वालों के विरुद्ध अलग से विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौलवी एक मदरसे में पढ़ाता है जहां पर उसकी प्रेमिका पढ़ती थी और वहीं पर प्रेम हो गया तथा गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया।