इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गुमशुदा की तलाश
अंबेडकर नगर। नाबालिग पुत्री प्रियांशी उम्र (14 वर्ष) जो कल दिनांक-09.08.2025 को समय करीब रात्री 09:30 बजे घर वालों से बिना कुछ बताये ही कहीं चली गयी हैं। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया परन्तु अभी तक उनकी पुत्री का कहीं भी पता नहीं चल सका जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि कहीं भी यह लड़की दिखे तो कृपया सूचित करें।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर ढूंढने में मदद करें |
*बालिका – नाम- प्रियांशी*
उम्र-14 वर्ष
लम्बाई-05 फीट
रंग- गोरा, चेहरा गोल
*पहनावा-नीले रंग का सूट-सलवार पहने हुए*
शैलेन्द्र पुत्र स्व0नरसिंह
ग्राम-रुहुल्लाहपुर पोस्ट ताराखुर्द
थाना-मालीपुर
जिला-अम्बेडकर नगर
मो0न0- 8090813532
👉पिता ने बर्तन रखने को लेकर बच्ची को डाँटा था। जिससे नाराज होकर पुत्री घर से चली गई है।