इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(आशा भारती नेटवर्क)
आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव में सोमवार देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को हिला दिया। शाहपुर चहोड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय आनंद कन्नोनिया पुत्र रविंद्र का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार रात वह चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन इश्क का ये सफर मौत की मंज़िल पर खत्म हो गया।आरोप है कि युवक को रंगे हाथों पकड़ने के बाद युवती के घरवालों ने उसे लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रातभर लाश घर के अंदर पड़ी रही और सुबह होते ही यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई।सुबह ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर के अंदर लहूलुहान शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पाकर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल और जहाँगीरगंज थानाध्यक्ष अजय मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल को घेर लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं, जो साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा करते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई जारी है।ये अब आलापुर का सिर्फ एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि एक खूनी इश्क की दास्तान बन चुका है, जिसने पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा फैला दिया है।