इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर स्वस्थ व योगमय जीवन की कामना की*
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) महिला पतंजलि परिवार की बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया।
महिला पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश पूर्व की बहनों ने पतंजलि परिवार की योगी भाइयों की कलाइयों पर भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास की डोर में बधा हुआ पवित्र पावन रिश्ता रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गीता कांपलेक्स कचहरी रोड पर योग कक्षा में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर स्वस्थ व निरोगी काया तथा योगमय जीवन जीने की मंगल कामना की। भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सह भोज का कार्यक्रम भाइयों की तरफ से किया गया था।
इस मौके पर महिला पतंजलि जिला प्रभारी शिशिर बाला,रीता उपाध्याय,निहारिका मालिनी,तहसील प्रभारी अवध किशोरी,डॉक्टर निवेदिता सिंह, शशि अग्रहरि, सोशल मीडिया प्रभारी नीलम पांडेय,मीना पांडेय,इंद्रावती वर्मा, पूर्णिमा सिंह, रक्षाअनदानी, सरोज बारी,रेखा वर्मा, राज कुमारी सहित काफी संख्या में बहनों ने भाग लिया।