इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि उसने मंत्रियों के समूह (जीओएम) को एक नया जीएसटी ढांचा सुझाया है, सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जीएसटी में 5% और 18% के स्लैब होंगे।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान किया कि जीएसटी में सुधार दीवाली तक लागू हो जाएंगे. इससे टैक्स का बोझ कम होगा और छोटे उद्योगों को फायदा होगा। पीएम के ऐलान के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम को दिया गया प्रस्ताव तीन चीजों पर आधारित है. पहला ढांचे में सुधार, दूसरा टैक्स दरों को सरल करना और तीसरा लोगों का जीवन आसान बनाना है. प्रस्ताव में आम लोगों की जरूरत की चीजों और महत्वाकांक्षी चीजों पर टैक्स कम करने की बात की है. स्लैब को कम करके दो स्तरों स्टैंडर्ड और मेरिट पर लाने का सुझाव है. विशेष दरें सिर्फ कुछ चुनिंदा चीजों पर लागू होंगी।