इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
चाकू के बल पर जबरन क ई वर्षों तक किया जा रहा है दुष्कर्म, पीड़िता ने कई पन्नों में लिखकर पुलिस से लगाई गोहार
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कक्षा 07 में पढ़ने वाली छात्रा की चाकू के बल पर जबरन अश्लील फोटो ले कर कई वर्षों से बलात्कार करता रहा और फ़ोटो वायरल करने की धमकी दे कर कई बार ने लगभग 03 लाख नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। लोकलज्जा व मनबढ़ के कारण पढाई भी बंद हो गई और हद तो तब हो गई जब मनबढ़ पीड़िता के घर मे घुस कर शादी का वादा करते हुए उसकी मां व बहनों के सामने उसके ही घर में कमरा बन्द कर दुष्कर्म करने लगा। बालिग होने पर जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला तो साफ इंकार करते हुए पीड़िता की छोटी बहन से सम्बन्ध बनाने की ज़िद करने लगा तथा घर को बेच कर धन की मांग करते हुए दूर चले जाने अथवा ज़हर खाने की धमकी देने लगा।
मनबढ़ के पास अश्लील फोटो होने के कारण पीड़िता ने फिनायल पी कर जीवन लीला समाप्त करने का भी प्रयास किया लेकिन परिजनों ने समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका जीवन बचा लिया गया। पीड़िता ने दो पेज की आपबीती लिख कर पुलिस से मदद की गोहार लगाई है।
यह मामला बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा निवासी मो. चाँद कुरैशी पुत्र मो. अकरम कुरैशी द्वारा कक्षा 07 की छात्रा का गोश्त काटने वाले चाकू के बल पर अश्लील फोटो बनाया था और तब से लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, परिजनों को भी चाकू से मारने की धमकी देता रहा जिससे भयभीत परिजनों ने छात्रा की पढ़ाई बन्द करवा दिया। बालिग होने पर पीड़िता ने शादी का दबाव डाला तो मो.चाँद ने फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता की छोटी बहन को बुला कर उसकी भी अश्लील फोटो बना लिया। पीड़िता का दावा है कि छोटी उम्र में ही उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाया और इस बीच शादी का वादा करते हुए 10, 20 हजार करके तीन लाख रुपया व जेवरात ले लिया लेकिन बालिग होने के बाद शादी से इनकार कर दिया तथा मो. चाँद व उसके माता, पिता व बहन जबरन घर बेच कर धन की मांग कर रही है तथा सभी को ज़हर पीने पर मजबूर कर रही हैं। पीड़िता ने दावा किया कि मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न से तंग अडाक्ट गत दिनों घर के अंदर रखा फिनायल पी लिया लेकिन परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया कर बचा लिया। पीड़िता के पत्र में कहा गया है कि मनबढ़ चांद व उसकी माँ कहती हैं कि पूरा परिवार भाग जाए अन्यथा 10-20 लाख लगा कर गोली मरवा देंगी। इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर मनबढ़ चांद द्वारा कुछ अश्लील फ़ोटो भी वायरल किया गया हैं।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बसखारी थानाध्यक्ष के नाम पीड़िता ने दो पेज की आपबीती लिखी है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह ने बताया कि मामला महिला थाना को दे दिया गया है जिसमें शीघ्र जांच कर कार्यवाही होगी।