इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
भीटी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस पुलिस बूथ का निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, जनता को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने तथा कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी भीटी, थानाध्यक्ष अहिरौली, अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिस बल के जवान, तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।