इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोवंश से प्राप्त गोबर से कम्पोस्ट एवं वर्मीकम्पोस्ट खाद का निर्णाण करें – महेश कुमार शुक्ला
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर 22 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने जनपद में नगरपालिका टाण्डा के गोवशं संरक्षण केन्द्र एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल रूकुनुद्दीनपुर विकास खण्ड अकबरपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में महेश शुक्ला द्वारा गोशाला की टैग्ड भूमि में हरा चारा उगाने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि गोशालाओं में गोवंश से प्राप्त गोबर से कम्पोस्ट एवं वर्मीकम्पोस्ट का निर्णाण किया जाय एवं खाद की बिक्री कर नियमानुसार अभिलेखीकरण किया जाय।
जन सहभागिता से दान में प्राप्त भूसे का भण्डारण/व्यय/अभिलेखीकरण नियमानुसार किये जाने हेतु विशेष निर्देश दिया गया। सभी गोशालाओं में ट्री गार्ड लगाकर छायादार वृक्ष जैसे पकड़, बरगद, पीपल आदि रोपित किया जाना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
माननीय गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि गोशालाओं के समस्त अभिलेख नियमानुसार अद्यतन रखे जाय तथा कमजोर एवं अवयस्क गोवंश हेतु अलग बाड़े का निर्माण किया जाय।
समस्त गोशाला संचालक भूसा सप्लायर / दाना सप्लायर से आपूर्ति किये गये भूसे/दाने की मूल रसीद सुरक्षित रखते हुए कैश बुक में अंकित करना सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
गोशाला निरीक्षण के पश्चात जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकन समिति की बैठक माननीय की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक एवं अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अम्बेडकरनगर।