इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 22 अगस्त 2025। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री महेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकरनगर में ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका) में संचालित गो-आश्रय स्थलों की स्थापना, संचालन, नीति एवं व्यवस्थाओं के अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा संबंधी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश एवं गो-आश्रय पोर्टल पर अद्यतन स्थिति, भरण-पोषण फण्ड रिक्वेस्ट, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत विकास खण्डवार जीवित गोवंश, गोचर/चारागाह भूमि पर हरे चारे का उत्पादन एवं क्रय, गो-संरक्षण एवं संवर्धन कोष में सहयोग तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 38 गोवंश आश्रय स्थल (34 अस्थायी एवं 04 वृहद गो संरक्षण केंद्र) संचालित हैं, जबकि 02 वृहद केंद्र निर्माणाधीन हैं। संचालित आश्रय स्थलों में कुल 5097 गोवंश संरक्षित हैं। जनपद में 29 हेक्टेयर भूमि पर हरे चारे की बुवाई की गई है, और हरे चारे की पूरी आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि बाहर से चारा खरीदने की आवश्यकता न पड़े। सभी आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जनपद के शेष विकास खण्डों में भी वृहद गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है।
माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि गोवंश संरक्षण एवं पशुओं की देखभाल से जुड़े कार्यों को पूरी गंभीरता से किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से गौशालाओं में वृक्षारोपण पर बल देते हुए कहा कि वृक्षों की छाया से गर्मी एवं शीत दोनों ही मौसमों में पशुओं को राहत मिलेगी। वृक्षारोपण कार्य को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने गौशालाओं में गोबर प्रबंधन को बेहतर करने, नमक, चुना, दाना–पानी एवं साफ–सफाई पर विशेष ध्यान देने, तथा गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गौशालाओं में छोटे बछड़ों हेतु अलग से बाड़ा बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।