इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न, औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
अंबेडकर नगर 23 अगस्त 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंकर्स तथा उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने एवं 23 सितंबर को लोहिया भवन में निर्यातकों व निवेशकों की कार्यशाला आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। बैठक में औद्योगिक भूखंड आवंटन, बुनियादी सुविधाएं, विद्युत आपूर्ति, सड़क संपर्क और वित्तीय सहायता योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का समाधान सिंगल विंडो सिस्टम से त्वरित गति से किया जाए, जिससे जनपद में औद्योगिक वातावरण मजबूत हो, निवेश को बढ़ावा मिले और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हों।