इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर।(आशा भारती नेटवर्क) जिले में रैक प्वाइंट पर पहुंची 18 सौ मीट्रिक टन उर्वरक यूरिया की रैक।जिले के फुटकर विक्रेताओं के पास शाम से लेकर कल तक यूरिया पहुंचने की जताई जा रही है उम्मीद। एडीएम एफआर एस सुधाकरण ने रैक प्वाइंट पयागीपुर पर पहुंचकर कर ली जानकारी।मौके पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद हैं।