इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर, 26 अगस्त 2025।(आशा भारती नेटवर्क) प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. उमेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय पुनर्जीवन एवं जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु “गंगा सम्मान पुरस्कार-2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों को सम्मानित करना है, जिन्होंने गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
*आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त*
इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं एवं संगठन पुरस्कार श्रेणी के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन 27.08.2025 तक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
अधिक जानकारी हेतु जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे (कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी) के मोबाइल नंबर 9756044404 पर संपर्क किया जा सपकता है।