इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नवीन कांत संवाददाता
रामनगर अबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आलापुर बाभनपुर में यूरिया खाद के लिए किसान हर रोज चक्कर लगा रहा है लेकिन यूरिया खाद मिल नहीं पा रहा है। दूर दराज के लोग इधर-उधर सहारा लेने पर मजबूर हो गए हैं।
रामनगर में यूरिया की भारी कमी के कारण किसानों को खाद पाने के लिए दिन भर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है.
सरकारी गोदामों पर अत्यधिक भीड़ है, जबकि निजी दुकानों पर यूरिया की कीमतें तय एमआरपी से कहीं अधिक हैं। , जिससे किसानों को और परेशानी हो रही है
यूरिया खाद को लेकर किसानों की समस्या बढ़ गयी है ।जिसके चलते सरकारी खाद की गोदामों पर खाद के लिये किसानों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर इफको केंद्र और आदि बाजारों में स्थित खाद की दुकानों पर यूरिया खाद न होने से किसान यूरिया खाद के लिये दर-दर भटकने को मजबूर हैं।