इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहिरौली पुलिस ने बुधवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
थाना पुलिस टीम गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अपाचे बाइक (UP43-AA-2120) पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम तसलीम उर्फ आरिफ, सलमान व अनवर अली (सभी निवासी जनपद गोंडा) बताया। वाहन की जांच में चेचिस नंबर खुरचा हुआ पाया गया और जांच के बाद यह बाइक चोरी की निकली।
तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि उक्त बाइक करीब एक वर्ष पूर्व सीतापुर रोडवेज बस स्टेशन से चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया जिसमें चोरी व आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज पाए गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शुभम मिश्रा, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, कांस्टेबल रविन्द्र चौहान, अभयानंद यादव, तन्मय तिवारी व अर्जुन राजभर शामिल रहे।