इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आजमगढ़। (आशा भारती नेटवर्क) नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा शिक्षक स्व.श्री धर्मदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने स्व.श्री धर्मदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ मण्डलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह और श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की निदेशिका हिना देसाई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह, हिना देसाई, डॉ. डी.डी. सिंह आकाश सिंह, शिवानंद पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र यादव, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ मनीष चौबे, लक्ष्मण प्रजापति, गौरव मयंक गुप्ता, शालू चौधरी, पलक चौहान, मिर्ज़ा तकी बेग, अमान हसन, अंकित गुप्ता, जगत वर्मा, सनी गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव आदि लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में इनरव्हील की अलका सिंह, डॉ. शाहनवाज, डॉ. प्रमोद सिंह, ब्लड बैंक के डॉ. अनिल कुमार, सुभाष चंद पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, डॉली पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा है।